यूपी में आठ BSA, 15 DIOS अधिकारियों का तबादला, माध्यमिक से बेसिक शिक्षा विभाग में की गई तैनाती Officers Transfer In UP

Imran Khan
By -
0

यूपी में आठ BSA, 15 DIOS अधिकारियों का तबादला, माध्यमिक से बेसिक शिक्षा विभाग में की गई तैनाती

Educational Officers transfer

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शैक्षिक सेवा समूह ''''क'''' श्रेणी के नवप्रोन्नत और कार्यरत अधिकारियों को माध्यमिक शिक्षा विभाग से स्थानांतरित कर बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन कर दिया है।

Educational Officers transfer
Educational Officers transfer

इस स्थानांतरण में आठ बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) और 15 जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) शामिल हैं। इन अधिकारियों की तैनाती अब बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत की जाएगी, यानी यह विभाग तय करेगा कि इन्हें कहां पदस्थ किया जाना है।

बेसिक शिक्षा में स्थानांतरित किए गए बीएसए में लखनऊ के रामप्रवेश, गोरखपुर के रमेंद्र कुमार सिंह, पीलीभीत के अमित कुमार, बाराबंकी के संतोष कुमार देव पांडेय, हरदोई के विजय प्रताप सिंह, उन्नाव की संगीता सिंह, रायबरेली के शिवेंद्र प्रताप सिंह और बिजनौर के योगेंद्र कुमार शामिल हैं।

डीआईओएस के रूप में निर्वतित अधिकारियों में बागपत के धर्मेंद्र कुमार सक्सेना, गाजीपुर के भाष्कर मिश्र, पीलीभीत के अचल कुमार मिश्र, शामली के जनार्दन सिंह शाक्य, संभल के श्यामा कुमार, अंबेडकरनगर के गिरीश कुमार सिंह, लखीमपुर खीरी के महेंद्र प्रताप सिंह, श्रावस्ती के मिथिलेश कुमार, मऊ के वीरेंद्र प्रताप सिंह, अमरोहा के विष्णु प्रताप सिंह, सहारनपुर की रेखा, इटावा के मनोज कुमार, गौतमबुद्धनगर के धर्मवीर सिंह, चंदौली के दल सिंगार यादव और हापुड़ की प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक विनीता का नाम शामिल है।

इसके अलावा सहायक शिक्षा निदेशक (सेवाएं, शिविर) राजेश कुमार शाही, प्रयागराज के सहायक शिक्षा निदेशक सेवा-एक दीपिका चतुर्वेदी, झांसी में प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रेम प्रकाश, प्रयागराज में उप शिक्षा निदेशक सेवा-एक राजेंद्र प्रताप, माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की अपर सचिव विभा शुक्ला, बरेली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव नीरज कुमार पांडेय और फतेहपुर डायट के उप प्राचार्य संजय कुमार कुशवाहा को भी बेसिक शिक्षा विभाग में निर्वतित किया गया है।

इन सभी तबादलों की सूची माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव संदीप परमार की ओर से रविवार देर रात जारी की गई।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)