यूपी में गर्मी का कहर जारी: परिषदीय स्कूलों की छुट्टियां अब 30 जून तक बढ़ीं Up School Closed

Imran Khan
By -
0

यूपी में गर्मी का कहर जारी: परिषदीय स्कूलों की छुट्टियां अब 30 जून तक बढ़ीं

Up School Closed

Up School Closed: उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और तेज हीट वेव ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. लगातार बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं को देखते हुए योगी सरकार ने राज्य के परिषदीय विद्यालयों में छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश को 30 जून 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.

पहले यह छुट्टियां 15 जून तक निर्धारित थीं और 16 जून से स्कूल खुलने थे, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए सरकार ने छात्रों को राहत देने के उद्देश्य से यह बड़ा फैसला लिया है.

Up School Closed
Up School Closed

अब 1 जुलाई से शुरू होंगी कक्षाएं

सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अब उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन कार्य एक जुलाई 2025 से आरंभ होगा. इसका मतलब है कि छात्रों को 30 जून तक स्कूल आने की आवश्यकता नहीं होगी. बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए यह कदम छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

टीचरों को समय से करना होगा कार्यभार ग्रहण

हालांकि, छात्रों को जहां राहत दी गई है, वहीं स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अन्य कर्मचारियों को पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार 16 जून 2025 से विद्यालय में उपस्थित रहना होगा. उन्हें स्कूल के शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन करना होगा. आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि शिक्षक वर्ग की उपस्थिति अनिवार्य होगी, जबकि छात्रों को किसी भी स्थिति में स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.

शिक्षा परिषद प्रयागराज ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा यह आदेश जारी किया गया है. इसमें साफ कहा गया है कि मौजूदा मौसम की स्थितियों को देखते हुए छात्रों को अतिरिक्त छुट्टी दी जा रही है, ताकि वे सुरक्षित रहें और हीट वेव से प्रभावित न हों. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्कूल में छात्रों को 30 जून से पहले बुलाने की गलती न की जाए. आदेश के उल्लंघन की स्थिति में जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रशासन की होगी.

पहले 16 जून से खुलने थे सभी परिषदीय विद्यालय

बता दें कि पहले उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की गई थी और 16 जून से स्कूल खुलने वाले थे. लेकिन प्रदेश भर में जारी भीषण गर्मी के कारण अब ग्रीष्मकालीन अवकाश को बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है. छात्रों की कक्षाएं अब 1 जुलाई से नियमित रूप से शुरू होंगी.

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!