यूपी में भीषण गर्मी के कारण बढ़ गईं स्कूलों की छुट्टी, शिक्षकों के लिए 30 जून तक बंद होने वाले हैं स्कूल? पूरी जानकारी
Summer Vacation Extended
यूपी में गर्मी को देखते हुए छात्रों के लिए इस महीने यानी जून में अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे। छात्रों के लिए कक्षाएं एक जुलाई 2025 से चालू की जाएंगी। हालांकि शिक्षकों के लिए ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार को सभी परिषदीय विद्यालय खोलने का आदेश जारी किया गया था।
Summer Vacation Extended |
बता दें कि प्रदेश में परिषदीय विद्यालय 21 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरु हो गईं थीं। बेसिक शिक्षा परिषद ने बच्चों के लिए तो स्कूल में 30 जून तक छुट्टी कर दी है मगर शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को स्कूल जाना होगा।
उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए कई जनप्रतिनिधियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिक्षकों को राहत देने की मांग की है। कौशांबी से सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, अरुण पाठक, डॉ. बाबूलाल तिवारी ने पत्र में योगी सरकार से मांग की है कि सभी स्कूल 30 जून तक बंद किए जाएं, जनप्रतिनिधियों का कहना है कि शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए भी स्कूल 30 जून तक बंद किए जाने चाहिए। इनका कहना है कि स्कूल से संबंधित जरूरी काम ऑनलाइन घर से भी पूरे किए जा सकते हैं।
शिक्षण सत्र 01 जुलाई से 20 मई तक किए जाने की मांग
इसके अलावा यूपी जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों का शिक्षण सत्र पूर्व की भांति 01 जुलाई से 20 मई तक किए जाने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी का कहना है किर पूर्व प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों का शिक्षण सत्र बदलकर 01 जुलाई के स्थान पर 01 अप्रैल से कर दिया गया था जो पूरी तरह से अव्यवहारिक है। इससे शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों को व्यवहारिक व भौगोलिक स्थितियों के कारण काफी मुश्किल होती हैं।
दरअसल, जून में पड़ने वाली भीषण गर्मी के कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते हैं, इसका असर उनके मार्क्स पर भी पड़ता है। इसलिए पहले की तरह प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों का शिक्षण सत्र 01 जुलाई से 20 मई तक किया जाए।