शून्य नामांकन वाले 167 स्कूलों की सूची तलब Zero Nomination School

Imran Khan
By -
0

लखनऊ: शून्य नामांकन वाले 167 स्कूलों की सूची तलब

Zero Nomination School list

लखनऊ। राजधानी के परिषदीय स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र के दौरान नामांकन की स्थिति चिंताजनक पाई गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने 1618 परिषदीय स्कूलों की समीक्षा शुरू कर दी है।

इस प्रक्रिया की शुरुआत 167 ऐसे स्कूलों की पहचान के बाद हुई, जिनमें इस वर्ष एक भी छात्र ने नामांकन नहीं लिया।

Zero Nomination School list
Zero Nomination School list


बीएसए राम प्रवेश ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कम नामांकन वाले स्कूलों की सूची तैयार कर विवरण उपलब्ध कराएं। स्कूल चलो अभियान के बावजूद कई विद्यालयों में महज 10 से 15 छात्रों ने ही दाखिला लिया है।
समीक्षा में सामने आया कि 24 से अधिक स्कूलों ने नामांकन बढ़ाने के लिए न तो जागरूकता रैली निकाली और न ही कोई विशेष प्रयास किए। ऐसे मामलों में खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं। बीएसए ने बताया कि जिन 167 स्कूलों में शून्य नामांकन है, वहां के प्रधानाध्यापकों से जवाब मांगा गया है। कई प्रधानाध्यापकों ने तकनीकी कारणों, जैसे ऑनलाइन डाटा अपलोड न हो पाने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)