11वीं और 12वीं के विद्यार्थी भी इन्स्पायर अवार्ड के लिए पात्र, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, 15 सितंबर अंतिम तिथि
Inspire Award Online
15 सितंबर तक कर सकेंगे इंस्पायर अवार्ड का आवेदन
प्रयागराज। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। कक्षा छठी से 12वीं के विद्यार्थी विज्ञान से संबंधित आइडिया 15 सितंबर तक ऑनलाइन दे सकेंगे। इस बार विभाग ने 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों से भी आइडिया मांगे हैं, जबकि पहले कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते थे।
इंस्पायर योजना के लिए कर सकते हैं आवेदन, चयन होने पर मिलेंगे 10 हजार रुपये
लखनऊ। वैज्ञानिक नवाचार को बढ़ावा देने वाली इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के लिए कक्षा छह से 12 तक के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया जारी है। इसके लिए https://inspireawardsdst.gov.in पर जाना होगा।
संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ मंडल डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि आवेदन में समस्या आने पर उनके कार्यालय में तैनात मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार से सीधे या उनके मोबाइल नंबर 9415012946 पर दोपहर 12 से शाम चार बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
इस बार 12वीं तक बच्चों को इस योजना में शामिल होने का अवसर दिया गया है। इससे पहले 10वीं तक के बच्चे ही आवेदन के पात्र थे। आवेदन के दौरान बच्चे को अपना वैज्ञानिक नवाचारी आईडिया अपलोड करना होगा। योजना में चयनितों को सहायता राशि के रूप में दस हजार रुपये दिए जाएंगे।
Inspire Award Online |