पीईटी अभ्यर्थी भर्ती फार्म भरने के लिए अब तीन साल तक पात्र UPSSSC PET CERTIFICATE

Imran Khan
By -
0
पीईटी अभ्यर्थी भर्ती फार्म भरने के लिए अब तीन साल तक पात्र

UPSSSC PET EXAMINATION 2025

● अभी एक साल तक ही कर सकते थे आवेदन

● 2025 की पीईटी वाले इसके लिए पात्र होंगे

लखनऊ, राज्य सरकार ने समूह ‘ग’ तक की भर्तियों में आवेदन करने वाले युवाओं को बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में एक बार शामिल होने वाले सफल अभ्यर्थी अब तीन साल तक की भर्तियों के लिए पात्र होंगे। यह लाभ 2025 और बाद होने वाली पीईटी वालों को मिलेगा।

UPSSSC PET EXAMINATION
UPSSSC PET EXAMINATION 2025

विशेष सचिव कार्मिक कुलदीप रस्तोगी ने शासनादेश जारी कर आयोग को निर्देश भेजा है। 20 नवंबर 2020 का शासनादेश संशोधित कर दिया गया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ तक भर्ती के लिए दो स्तरीय परीक्षा लागू की है। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वालों को एक साल की भर्ती परीक्षाओं के लिए पात्र माना जाता था। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के प्रस्ताव को कार्मिक विभाग ने मंजूरी दे दी है। अब तीन साल तक भर्ती के लिए आवेदन के पात्र होंगे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)