UP JEECUP 2025: यूपी पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट एक्सटेंड, जल्द करें अप्लाई, इस डेट के बंद हो जाएगी विंडो

Imran Khan
By -
0

UP JEECUP 2025: यूपी पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट एक्सटेंड, जल्द करें अप्लाई, इस डेट के बंद हो जाएगी विंडो

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (UP JEECUP 2025) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 10 मई 2025 तक एक्सटेंड कर दिया गया है।

ऐसे में जो स्टूडेंट्स राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं और किसी कारणवश अंतिम तिथि तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर भरा जा सकता है। अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।


कौन कर सकता है आवेदन

यूपी जीकप एग्जाम के लिए छात्र ने संबंधित क्षेत्र/ स्ट्रीम में 10th/ 10+2 (12th)/ बीएससी/ बीई/ बीटेक उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही छात्र की उम्र 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखते हुए 14 वर्ष से कम न हो अर्थात छात्र का जन्म 1 जुलाई 2011 के बाद न हुआ हो।

स्वयं भर सकते हैं फॉर्म

यूपी पॉलिटेक्निक के लिए स्टूडेंट्स स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं। आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

  • UP JEECUP Form 2025 2025 भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Online Application Form Submission for JEECUP - 2025 पर क्लिक करें।
  • अब आपको फ्रेश कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
  • इसके बाद साइन इन के माध्यम से अन्य जानकारी अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • अब अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें और अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

UP JEECUP 2025 Online Form link

एप्लीकेशन फीस

जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को आवेदन पत्र भरने के साथ 300 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

इन डेट्स में होनी है परीक्षा

यूपी जीकप 2025 ग्रुप A, E,B, C, D, G, H, I, L, F, K1 to K8 परीक्षा का आयोजन 20 मई से 28 मई 2025 मई तक राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाना है। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 14 मई 2025 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथि 10 जून 2025 तय की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)