परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की मनमानी पर लगेगी रोक
बुलंदशहर। परिषदीय विद्यालयों में अब शिक्षकों की मनमानी नहीं चलेगी। आम लोग स्कूल न खुलने समेत किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कर सकेंगे। इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इसे स्कूलों की दीवारों पर अंकित करवाना जरूरी होगा।
जनपद में संचालित 1,862 परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक सहित अन्य जिम्मेदारों की ओर से की जा रही लापरवाही और खामियां अधिकारियों के औचक निरीक्षण के समय ही सामने आती रहती हैं।
वहीं, अधिकारियों को ग्रामीण और अभिभावकों की ओर से भी अक्सर समय से शिक्षकों के विद्यालय न आने या देर से विद्यालय खुलने की शिकायत मिलती रहती है। साथ ही यह भी शिकायत रहती थी कि शिक्षक आते ही नहीं हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए शासन ने टोल फ्री नंबर 18008893277 जारी किया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर विद्यालयों में टोल फ्री नंबर दीवारों पर अंकित करने का निर्देश दिया है। इस पहल से अभिभावकों और ग्रामीणों को विद्यालय से संबंधित शिकायतें दर्ज कराने का आसान और सुलभ तरीका मिलेगा।