SSC Revised Calendar 2025: एसएससी ने सत्र 2025-26 में होने वाली भर्तियों के लिए रिवाइज्ड कैलेंडर किया जारी, डेट वाइज चेक करें शेड्यूल

Imran Khan
By -
0

SSC Revised Calendar 2025: एसएससी ने सत्र 2025-26 में होने वाली भर्तियों के लिए रिवाइज्ड कैलेंडर किया जारी, डेट वाइज चेक करें शेड्यूल

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से सत्र 2025-26 में होने वाली भर्तियों के लिए रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर जारी किया गया है। एग्जाम कैलेंडर PDF फॉर्मेट में एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध करवाया गया है जिसमें कुल 20 भर्तियों की डेट्स की जानकारी दी गई है।


जो भी अभ्यर्थी एसएससी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं वे सभी वेकैंसी की डेट वाइज डिटेल यहां से चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां से एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड भी कर सकते हैं।

एसएससी रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर 2025-25

भर्ती नामआवेदन तिथिएग्जाम डेट
जेएएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (only for DoPT)-8 जून 2025
एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (only for DoPT)-8 जून 2025
एएसओ ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2022- 2024-8 जून 2025
सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज XIII, 202516 अप्रैल से 15 मई 202524 जुलाई से 4 अगस्त 2025
एसएससी सीजीएल एग्जामिनेशन 20259 जून से 4 जुलाई 202513 से 30 अगस्त 2025
दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 202516 जून से 7 जुलाई 20251 से 6 सितंबर 2025
संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) लेवल परीक्षा 202523 जून से 18 जुलाई 20258 से 18 सितंबर 2025
एसएससी एमटीएस (Non- Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination-202526 जून से 24 जुलाई 202520 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025
स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा 20255 से 26 जून 20256 से 11 अगस्त 2025
जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 202530 जून से 21 जुलाई 202527 से 31 अक्टूबर 2025
संयुक्त हिन्दी अनुवादक परीक्षा 20255 जून से 26 202512 अगस्त 2025
कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष और दिल्ली पुलिस महिला परीक्षा 2025जुलाई/ सितंबर 2025नवंबर/ दिसंबर 2025
कॉन्स्टेबल (ड्राइवर)- दिल्ली पुरुष पुलिस परीक्षा 2025जुलाई/ सितंबर 2025नवंबर/ दिसंबर 2025
हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025जुलाई/ सितंबर 2025नवंबर/ दिसंबर 2025
हेड कांस्टेबल- सहायक वायरलेस ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ)/टेली-प्रिंटर दिल्ली पुलिस ऑपरेटर (टीपीओ) परीक्षा 2025जुलाई/ सितंबर 2025नवंबर/ दिसंबर 2025
ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2025अगस्त/ नवंबर 2025जनवरी/ फरवरी 2026
सेंट्रल आर्म्ड में कांस्टेबल (जीडी), पुलिस बल (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) परीक्षा 2026नवंबरजनवरी/ फरवरी 2026
जेएसए/ एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2025जनवरी/ फरवरी 2026मार्च 2026
एसएसए/ यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 202523 दिसंबर से 12 जनवरी 2026जनवरी/ फरवरी 2026
एएसओ ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2025जनवरी/ फरवरी 2026मार्च 2026

SSC Revised Calendar 2025 PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

20 भर्तियों के लिए साझा किया गया कैलेंडर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी की ओर से कुल 20 भर्तियों के लिए कैलेंडर साझा किया गया है जिसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा, एसएससी सीजीएल, दिल्ली पुलिस, सीएचएसएल, जूनियर इंजीनियर और एमटीएस, हवलदार जैसी भर्तियों के लिए संभावित डेट्स की डिटेल साझा की गई है।


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!