CBSE Results 2025: इन 5 वेबसाइट्स पर देख सकेंगे सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, दो ऐप भी शामिल
CBSE 10th 12th 2025 Results: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 का लाखों स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, अब तक बोर्ड की तरफ से कोई भी अपडेट नहीं है कि रिजल्ट कब जारी किया जाएंगे.
कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले हफ्ते कभी भी रिजल्ट घोषित हो सकते हैं. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी कर सकते हैं चेक
हालांकि, छात्र कई और वेबसाइट से भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कभी-कभी ऐसा देखा गया है कि रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट क्रैश हो जाती है. ऐसे में स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने में दिक्कत आने लगती है, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट जहां आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
1. cbse.gov.in
2. cbseresults.nic.in
3. results.cbse.nic.in
4. digilocker.gov.in
5. web.umang.gov.in
ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड
1. रिजल्ट के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाना होगा.
2. होमपेज पर आपको अपनी क्लास के अनुसार, CBSE कक्षा 10वीं परिणाम 2025 या CBSE कक्षा 12वीं परिणाम 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
3. नया पेज खुलने पर मांगी गई डिटेल्स जैसे- रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर आदि लिखकर सबमिट करें.
4. ऐसा करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा. आप इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें.
Digilocker से ऐसे करें रिजल्ट चेक
1. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करना होगा. आप चाहे तो cbse.digitallocker.gov.in पर क्लिक करके भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
2. अब आप अपनी डिटेल्स लिखकर पहले लॉगिन करें.
3. रिजल्ट जारी होने के बाद आपको ऐप पर रिजल्ट को लेकर एक्टिव लिंक दिखने लगेगी.
4. आप इसपर लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स को लिखकर सबमिट कर दें.
5. ऐसा करते ही आपकी मार्कशीट खुल जाएगी.
