यूपी बोर्ड की कॉपियों का आज पूरा हो जाएगा मूल्यांकन, अब परिणाम घोषित करने की तैयारी UP BOARD COPY CHECKING

Imran Khan
By -
0

यूपी बोर्ड की कॉपियों का आज पूरा हो जाएगा मूल्यांकन, अब परिणाम घोषित करने की तैयारी

UP BOARD COPY CHECKING 2025

यूपी बोर्ड ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह दो अप्रैल को पूरा हो जाएगा। बुधवार को शत-प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

बोर्ड की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू किया गया था और दो अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। तकरीबन तीन करोड़ कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 261 केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 236 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य 31 मार्च को ही समाप्त कर लिया गया था। बाकी के 25 केंद्रों पर मंगलवार को 49,194 उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन किया गया, जिनमें से 24 केंद्रों में मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया।

UP BOARD COPY CHECKING 2025
UP BOARD COPY CHECKING 2025


ऐसे में अब तक कुल 257 केंद्रों में मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। अब चार मूल्यांकन केंद्रों में महज पांच हजार कॉपियां शेष रह गईं हैं और इनका मूल्यांकन दो अप्रैल को पूरा कर लिया जाएगा।
बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि कॉपियों का मूल्यांकन बुधवार को पूरा हो जाएगा। वहीं, कंप्यूटर फर्मों में भी ओएमआर शीट का मूल्यांकन जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

सात व आठ अप्रैल को छूटे हुए छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिसमें 15 दिनों का वक्त लगेगा। परिणाम अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में जारी करने की तैयारी है।


Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)