उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में
Bharteey Sanskriti Gyan Pareeksha
प्रदेश में संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा जिले स्तर पर पांच जुलाई से
लखनऊ। युवाओं में संस्कृत की पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ाने व आर्थिक सहयोग के उद्देश्य से संस्कृत प्रतिभा खोज व संस्कृत अध्ययन प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है।
संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा इस बार जिला स्तर पर 5 से 31 जुलाई तक होगी। मंडल स्तर पर 5 से 13 अगस्त तक परीक्षा होगी। इसके बाद राज्य स्तरीय परीक्षा भी होगी। संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा दो वर्गों में होगी। पहले वर्ग में कक्षा 6 से 12 तक और दूसरे वर्ग में स्नातक-स्नातकोत्तर के विद्यार्थी शामिल होंगे।
पहले वर्ग में संस्कृत गीत, संस्कृत सामान्य ज्ञान, श्लोकान्त्याक्षरी, अष्टाध्यायी कंठस्थ पाठ, अमरकोश कंठस्थ पाठ, लघुसिद्धांतकौमुदी कंठस्थ पाठ व तर्क संग्रह कंठस्थ पाठ होगा। दूसरे वर्ग में संस्कृत सामान्य ज्ञान, संस्कृत भाषण व श्रुति लेखन होगा।
उप्र. संस्कृत संस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वाचस्पति मिश्र ने बताया कि युवाओं को संस्कृत से निरंतर जोड़ा जा रहा है। इस वर्ष भी परीक्षा के माध्यम से युवाओं की छिपी प्रतिभा को निखारा जाएगा। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। राज्य स्तर पर पहले विजेता को 11 हजार, दूसरे को 7 हजार, तीसरे को 5 हजार रुपये दिए जाएंगे। तीन सांत्वना पुरस्कार भी तीन-तीन हजार रुपये के दिए जाएंगे। जिला व मंडल स्तर पर भी विजेताओं को पुरस्कार राशि दी जाएगी।