इलाहाबाद विवि में पीजी प्रवेश के लिए कल से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, 7231 सीटों पर होंगे दाखिले Allahabad University PG Admission

Imran Khan
By -
0

इलाहाबाद विवि में पीजी प्रवेश के लिए कल से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, 7231 सीटों पर होंगे दाखिले

Allahabad University PG Admission 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संघटक महाविद्यालयों में सत्र 2025-26 के तहत परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होगी। अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित की गई है।

अभ्यर्थियों को वेबसाइट https://aupravesh2025.cbtexam.in/ के माध्यम से आवेदन करने हैं। कुल 55 विषयों में पीजी की 7,231 सीटों पर दाखिले होंगे। इविवि के प्रवेश निदेशक प्रो. जेके प्रति के अनुसार, पारंपरिक पीजी पाठ्यक्रम पीजीएटी-एक में शामिल किए गए हैं, जिनकी परीक्षा ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मोड में होगी।

वहीं, पीजीएटी-दो में शामिल गैर पारंपरिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा केवल ऑनलाइन मोड में होगी। पाठ्यक्रमों की लिस्ट पीजीएटी-2025 की विवरणिका में उपलब्ध है। प्रवेश निदेशक ने आवेदकों को सलाह दी है कि वे अपनी पसंद के सही विषय कोड सावधानी से भरें। पीजीएटी प्रवेश के किसी भी चरण में इस मामले में कोई बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। एमबीए कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को संबंधित विभाग की एक अतिरिक्त परीक्षा देनी होगी।

500 से 1600 रुपये तक लगेगा शुल्क

पीजीएटी-एक पाठ्यक्रमों के लिए अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये और एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा। वहीं, पीजीएटी-एक में अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी वर्ग के लिए पंजीकरण शुल्क 1600 रुपये है और एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के लिए 800 रुपये निर्धारित किया गया है।

चार पाठ्यक्रमों में लागू नहीं होगा एनसीसी वेटेज और खेल कोटा

प्रवेश निदेशक के अनुसार, एनसीसी वेटेज व खेल कोटा बीएएड, एमएड, एमबीए व एमबीएआरडी में लागू नहीं होगा। प्रवेश में अनुसूचित जाति के लिए 15 फीसदी, अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5 फीसदी व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण प्रदान किया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित हैं। मापदंड विकलांगता वाले व्यक्ति के लिए पांच फीसदी कोटा और प्रत्येक पाठ्यक्रम में खेल उम्मीदवारों के लिए दो फीसदी कोटा प्रदान किया जाएगा।



विदेशी नागरिक अलग से करेंगे आवेदन

विदेशी नागरिकों को इविवि की ओर से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अंतरराष्ट्रीय छात्र सलाहकार, इलाहाबाद विश्वविद्यालय (https://www.allduniv.ac.in/administration/international-students-advisor) के माध्यम से आवेदन करना होगा। इस मामले में अभ्यर्थी को पीजीएटी-2025 में आवेदन करने या उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी।

300 अंकों की होगी परीक्षा, 150 प्रश्नों के देने होंगे जवाब

पीजीएटी-2025 की प्रवेश परीक्षा 300 अंकों की होगी और इसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। 50 प्रश्न सामान्य जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, तार्किक व मानसिक क्षमता से संबंधित होंगे और एलएलएम, बीएड, एमएड व एमबीए/एमबीएआरडी को छोड़कर सभी पाठ्यक्रमों के लिए अनिवार्य होंगे। शेष 100 प्रश्न आवेदक की पसंद के कार्यक्रम के अनुसार होंगे। पेपर पैटर्न के बारे में अधिक जानकारी सूचना विवरणिका में उपलब्ध है। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।


खेल कोटा के आवेदकों को देना होगा फिटनेस टेस्ट

खेल कोटा प्रवेश के तहत सभी आवेदकों के लिए एक फिटनेस टेस्ट (350 मीटर स्प्रिंट, 1000 मीटर दौड़, ओवर हेड बॉल थ्रो और स्टैंडिंग ब्रॉड जंप) अनिवार्य है। यदि फिटनेस मापदंडों के मामले में असंतोषजनक पाई जाती है, तो खेल कोटा प्रवेश के माध्यम से उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाएगा। खेल कोटा प्रवेश का विवरण पीजीएटी-2025 सूचना विवरणिका में उपलब्ध है।

कुछ पाठ्यक्रमों में पात्रता एवं प्रवेश मानदंड बदले

प्रो. जेके पति के अनुसार, कुछ पाठ्यक्रमों में पात्रता और प्रवेश मानदंड में मामूली बदलाव किए गए हैं, इसलिए आवेदन पत्र भरने से पहले अभ्यर्थी पीजीएटी-2025 सूचना विवरणिका को ध्यान से पढ़े लें। एमएससी एप्लाइड जियोलॉजी और एमएससी मैटेरियल साइंस के लिए पात्रता में संशोधन किया गया है। एमएससी एग्रीकल्चर जूलॉजी एंड एंटोमोलॉजी का नाम बदलकर एमएससी एग्रीकल्चरल एंटोमोलॉजी कर दिया गया है। अभ्यर्थी पीजीएटी-2025 सूचना विवरणिका में संबंधित अनुभाग देखें।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)