यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि बढ़ी, इस तारीख तक करें आवेदन
UPPSC PCS 2025 Registration: उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है।
जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in. पर जाकर 2 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में संशोधन करना है, वे 9 अप्रैल 2025 तक सुधार कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 निर्धारित थी।
UPPSC PCS 2025 Eligibility: पात्रता मानदंड
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
नोटिफिकेशन यहां देखें
UPPSC PCS Prelims 2025: परीक्षा तिथि और पैटर्न
UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 अक्तूबर 2025 को किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी:
- पहली पाली: सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक
- दूसरी पाली: दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक
इस परीक्षा में दो पेपर होंगे:
- सामान्य अध्ययन (पेपर 1) - इसमें 150 प्रश्न होंगे, जो कुल 200 अंकों के होंगे।
- सामान्य अध्ययन (पेपर 2) - इसमें 100 प्रश्न होंगे, जो कुल 200 अंकों के होंगे।
अभ्यर्थियों को दोनों पेपर हल करने के लिए कुल 4 घंटे का समय मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
UPPSC PCS Exam 2025: यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in. पर जाएं।
- ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- मांगी गई जानकारी भरकर आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन पत्र की एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रख लें।
