UP Government: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अध्यापकों को दी Good News, राष्ट्रीय अध्यापक कल्याण प्रतिष्ठान की नियमावली में किया बड़ा बदलाव

Imran Khan
By -
0

UP Government: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अध्यापकों को दी Good News, राष्ट्रीय अध्यापक कल्याण प्रतिष्ठान की नियमावली में किया बड़ा बदलाव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा चर्चाओं में रहते है. चाहे वो विकास का काम हो या फिर किसी भी मामले में एक्शन लेने की बात हो. ऐसे में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के अध्यापकों के लिए राहत दी है.

बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने राष्ट्रीय अध्यापक कल्याण प्रतिष्ठान की नियमावली में बड़ा बदलाव किया है. इसके अलावा मृत शिक्षकों की बेटियों की शादी के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है.


दरअसल, सरकार ने शिक्षक सहायता कोष में वृद्धि की है. इस बदलाव से प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को गंभीर बीमारियों के इलाज में महत्वपूर्ण आर्थिक मदद मिलेगी. इस बदलाव के बाद गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दी जाने वाली सहायता राशि में तीन गुना से अधिक वृद्धि हुई है.

यह फैसला मृतक शिक्षकों के परिवारों को राहत देने के लिए लिया गया है. इस बदलाव से शिक्षकों को इलाज के लिए अब पहले से कहीं अधिक मदद मिलेगी. बता दें कि, पहले यह राशि 10 हजार रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा गंभीर बीमारी से ग्रस्त अध्यापकों के मामलों में मंत्री के अनुमोदन से एक सप्ताह के भीतर 50 हजार रुपये की तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी. योगी सरकार का बड़ा फैसला है, जिसे उत्तर प्रदेश में अध्यापकों को लाभ मिलेगा.

वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि इस प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा. शिक्षकों और उनके परिवारों के लिए आवेदन पत्र एक नए पोर्टल के माध्यम से लिए जाएंगे जहां आवेदनों की समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा जो आवेदन की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाएगी.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)