दस वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रधानाध्यापक पद पर दी गई पदोन्नति Teachers Pramotion

Imran Khan
By -
0

दस वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रधानाध्यापक पद पर दी गई पदोन्नति

एटा। जनपद में माध्यमिक शिक्षा विभाग के संचालित विद्यालयों में प्रवक्ता, सहायक अध्यापकों को वरिष्ठता क्रम के आधार पर शासन से प्रधानाध्यापक पद पद पदोन्नति की गई है। शासन से पांच शिक्षक, पांच शिक्षिकाओं को वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति दी गई है।

पदोन्नति होने से शिक्षक-शिक्षिकाओं के चेहरे खिल उठे हैं। पदोन्नति होने वाले शिक्षकों में से राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यरत सहायक अध्यापक महावीर सिंह को राजकीय हाईस्कूल शहबाजपुर एटा में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति किया गया है। महावीर सिंह 31 मार्च को सेवानिवृत हो रहे है। उन्होंने कल ही राजकीय इंटर कालेज एटा से कार्यमुक्त होकर राजकीय हाईस्कूल शहबाजपुर में प्रधानाध्यापक पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।


 इसके अलावा पदोन्नत होने वाले अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं में जीजीआईसी रामनगर में कार्यरत कौशलेन्द्र कुमार, जीआईसी एटा के सतीश चंद्र, जीआईसी एटा के विशांत कुलश्रेष्ठ, राजकीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज गहराना के संतोष कुमार, जीजीआईसी एटा की सीमा यादव, सीमा सोलंकी, जीजीआईसी लालगढ़ी की रिचा प्रतिहार, शशिमाला दिवाकर, जीआईसी एटा की शिवानी यादव शामिल हैं।

 पदोन्नति पाने वाले यह शिक्षक, शिक्षिकाएं एटा एवं अन्य जनपदों में पदोन्नति किया गया है। शीघ्र ही अपने राजकीय विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)