पूरे प्रदेश में आज से बदल जाएगी स्कूलों की टाइमिंग, इस समय से खुलेंगे बेसिक और माध्यमिक स्कूल School Timings Changement

Imran Khan
By -
0

पूरे प्रदेश में आज से बदल जाएगी स्कूलों की टाइमिंग, इस समय से खुलेंगे बेसिक और माध्यमिक स्कूल

एक अप्रैल से प्रदेश भर के बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के खुलने का समय बदल जाएगा। शासन के पहले से चले आ रहे नियमों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेंगे।

माध्यमिक विद्यालयों के समय में आधे घंटे का अंतर रहेगा। माध्यमिक विद्यालय सुबह साढ़े सात बजे से लेकर दोपहर के डेढ़ बजे तक खुले रहेंगे। बीते सत्र तक पहले माध्यमिक विद्यालय सुबह के साढ़े सात से दोपहर के साढ़े 12 तक खुलते थे। बाद में इसमें समय का बदलाव करने इन्हें डेढ़ तक कर दिया गया।



पूरा हुआ कॉपियों का मूल्यांकन
19 मार्च से शुरू हुआ कॉपियों का मूल्यांकन करीब-करीब पूरा हो गया है। कुछ जिलों में कुछ विषयों की कॉपियां अपवाद स्वरूप जांची जा रही हैं। दो अप्रैल तक आधिकारिक रूप से कॉपियों को जांचने का काम पूरा हो जाएगा।

वितरित होगा परीक्षाफल
बेसिक और माध्यमिक दोनों तरह के स्कूलों में एक अप्रैल को परीक्षाफल वितरित किया जाएगा। कुछ बेसिक स्कूलों में परीक्षाफल 29 मार्च को ही बांट दिया गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)