नए सत्र में परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर रहेगा सर्वाधिक जोर
- एक अप्रैल से स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षक करेंगे नामांकन- सत्र 2023-24 के सापेक्ष वर्तमान सत्र में घट गए थे 50 हजार से अधिक विद्यार्थी
संवाद न्यूज एजेंसी
देवरिया। पिछले दो सत्र में जिले में नामांकन में कमी दर्ज की गई है।
वर्ष 2024- 25 में 1.63 लाख छात्र ही जिले में पंजीकृत रहे। जो पिछले सत्र के सापेक्ष 50 हजार कम थे। ऐसे में सत्र 2025- 26 में विभाग नामांकन बढ़ाने पर सर्वाधिक जोर दे रहा है। इसके लिए एक अप्रैल से स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन बढ़ाने पर सर्वाधिक फोकस किया जा रहा है।
जिले में 2124 बेसिक स्कूलों में एक अप्रैल से नए सत्र का शुभारंभ हो रहा है। इसके साथ ही अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ही प्रगति पत्र वितरण भी किया जाएगा। कुछ विद्यालयों में 29 मार्च को ही इसे वितरित कर दिया गया। सत्र 2024-25 में जिले के बेसिक स्कूलों में कुल नामांकन 1 लाख 63 हजार 637 ही रहा। जबकि सत्र 2023-24 में नामांकन 1 लाख 94 हजार 444 रहा। पिछले सत्र के सापेक्ष वर्तमान सत्र में 50 हजार विद्यार्थियों की संख्या कम होने से शासन स्तर से भी विभागीय समीक्षा में इसे लेकर अधिकारियों के पेच कसे जा चुके हैं। ऐसे में नए सत्र में नामांकन बढ़ाने को लेकर विभागीय स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नामांकन घटे नहीं, बढ़े इसके लिए उच्चाधिकारियों का भी दबाव है। देवरिया सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरौरा नंबर एक के प्रधानाध्यापक नरेंद्र मोहन सिंह ने बताया कि प्रगति पत्र बीआरसी से लेकर अंकों को इस पर चढ़ाया जा चुका है। साथ ही प्रेरणा पोर्टल पर भी इसे अपलोड कर दिया गया है।
अप्रैल के प्रथम सप्ताह में विद्यार्थियों को रिजल्ट दे दिया जाएगा। उधर सदर व नगर क्षेत्र के खंड शिक्षाधिकारी देवमुनि वर्मा ने बताया कि नए सत्र में स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन शुरू हो जाएगा। अप्रैल व जुलाई दोनो माह में यह अभियान चलेगा। नामांकन अधिक से अधिक हो, इसके लिए शिक्षक अपने विद्यालय क्षेत्र के गांव-गांव जाकर अभिभावकों से संपर्क कर नामांकन बढ़ाएंगे। इस बार वर्तमान नामांकन के सापेक्ष 20 प्रतिशत अधिक नामांकन अगले सत्र में हो, इस पर जोर दिया जा रहा है।