Eid 2025 Moon Sighting: सऊदी अरब में हुआ चांद का दीदार, भारत में अब इस दिन मनाई जाएगी ईद

Imran Khan
By -
0

Eid 2025 Moon Sighting: सऊदी अरब में हुआ चांद का दीदार, भारत में अब इस दिन मनाई जाएगी ईद

माह-ए-रमजान के मुकम्मल होने पर ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि रमजान के महीने में रोजे रखने और इबादत में मशगूल रहने पर ईद अल्लाह की तरफ से रोजेदारों के लिए एक रिवॉर्ड (तोहफा) होता है.

इस समय दुनियाभर के मुसलमानों की निगाहें आसमान पर टिकी हुई हैं और इसकी वजह है ईद का चांद.


हर साल सऊदी अरब में भारत से एक दिन पहले ईद मनाई जाती है. आज यानी 29 मार्च को सऊदी अरब में ईद का चांद नजर आने आने का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब खत्म हुआ और आखिरकार ईद का चांद नजर आ गया. आइए आपका कंफ्यूजन दूर करते हुए बताते हैं भारत में चांद दिखने की टाइमिंग क्या है और यहां ईद किस दिन मनाई जाएगी.

सऊदी में 30 को, भारत में 31 मार्च को होगी ईद

सऊदी अरब में ईद का चांद 29 मार्च को यानी आज नजर आ गया है और अब वहां ईद 30 मार्च, रविवार को मनाई जाएगी. सऊदी अरब की मस्जिद अल हरम में ईद की नमाज 30 मार्च को सुबह 6:30 बजे अदा की जाएगी.

वहीं, भारत में 30 मार्च को चांद नजर आएगा और ईद-उल-फितर 31 मार्च 2025, सोमवार को मनाई जाएगी. हर बार भारत से एक दिन सऊदी अरब में ईद मनाई जाती है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि सऊदी अरब में रमजान एक दिन पहले यानी 1 मार्च से शुरू हुआ था तो वहीं, भारत में रमजान की शुरुआत 2 मार्च से हुई थी.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)