लखनऊ: सैन्य कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च
लखनऊ। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून में कक्षा आठ में प्रवेश लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा एक जून को होगी। इसके लिए राजकीय जुबली इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।
उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) रेखा दिवाकर ने बताया कि आवेदन पत्र, विवरण पत्रिका और पुराने प्रश्न पत्रों का सेट सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लिए 555 रुपये में उपलब्ध है। ये शुल्क बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से द कमांडेंट आरआईएमसी फंड एचडीएफसी की ड्राई ब्रांच बल्लूपुर चौक देहरादून उत्तरखंड के नाम से भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति जनजाति के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाणपत्र की सत्यापित कॉपी देनी होगी।
ये है उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र एक जनवरी 2026 को 11 वर्ष 6 माह से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बच्चे का जन्म दो जनवरी, 2013 से पहले और एक जुलाई, 2014 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। प्रवेश के समय उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से सातवीं कक्षा में पास होना चाहिए।
ये है परीक्षा का समय व तारीख
- प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 1 जून।
- सुबह पाली 9:30 से 11 बजे तक गणित विषय।
- दोपहर पाली 12 से एक बजे तक सामान्य ज्ञान विषय।
- दोपहर पाली 2:30 से 4:30 बजे तक अंग्रेजी विषय।
इन बातों का रखें ध्यान
आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट से भेजने होंगे। इसमें उम्मीदवार को अपना पता, पिन कोड और फोन नंबर स्पष्ट लिखना होगा। पासपोर्ट साइज फोटो (दो प्रतियां आवेदन पर और दो अतिरिक्त हस्ताक्षरित) जन्म प्रमाणपत्र की सत्यापित दो प्रतियां (नगर निगम ग्राम पंचायत से), मूल निवास प्रमाणपत्र की सत्यापित दो प्रतियां देनी होगी। अनुसूचित जाति जनजाति प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रति (यदि लागू हो) सातवीं कक्षा में पास होने का मूल प्रमाणपत्र (प्रधानाचार्य की ओर से सत्यापित, फोटो सहित) होना चाहिए। एक अतिरिक्त सत्यापित प्रति भी अनिवार्य है। आधार कार्ड की दोनों ओर से सत्यापित प्रति देना होगी। प्रवेश पत्र के लिए 42 रुपये का स्टैंप चस्पा लिफाफा देना होगा।
ये है पता
सभी दस्तावेज 31 उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) शिक्षा भवन 58-जगत नारायण रोड पोस्ट ऑफिस चौक पिन संख्या 226003 के साथ कार्यालय में पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट या कूरियर से भेजना होगा।