यूपी सिपाही भर्ती : सभी अभ्यर्थियों का नौ महीने का आधारभूत प्रशिक्षण होगा एक साथ, एक माह का प्रारंभिक प्रशिक्षण जिलों में कराने की तैयारी
डीजीपी ने 60,244 अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण के संबंध में दिए निर्देश
लखनऊ। सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों का 9 माह का आधारभूत प्रशिक्षण एक साथ कराया जाएगा। सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परीक्षण होगा।
इसमें उपयुक्त पाए जाने वालों का चरित्र सत्यापन उनके गृह जिलों से कराया जाएगा। तत्पश्चात चयनित अभ्यर्थियों का एक माह का प्रारंभिक प्रशिक्षण (जेटीसी) सभी 75 जिलों में कराया जाएगा।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने मंगलवार को सिपाही सीधी भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण के संबंध में हुई समीक्षा गोष्ठी में कहा कि यह प्रदेश में अब तक की सबसे ऐतिहासिक भर्ती है। उन्होंने प्रशिक्षण के लिए सभी आधारभूत सुविधाओं एवं संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कहा, प्रशिक्षुओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि माध्यमों से प्रशिक्षण देने के लिए उपकरणों की व्यवस्था कर लें।
प्रशिक्षुओं को तीन नए कानूनों की गहनता से जानकारी दें। साइबर क्राइम के बारे में भी प्रशिक्षित करें और साक्ष्य संकलन की बारीकियां भी समझाएं। महिला प्रशिक्षुओं की सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। आम जनता से अच्छे व्यवहार के लिए साफ्ट स्किल का प्रशिक्षण भी दिया जाए।