यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के नहीं उतरवाए जाएंगे जूते-मोजे UP BOARD EXAM GUIDELINES

Imran Khan
By -
0

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के नहीं उतरवाए जाएंगे जूते-मोजे 

UP BOARD EXAM GUIDELINES

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी, जो 12 मार्च तक चलेगी। परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसका पालन परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से करना होगा।

UP BOARD EXAM GUIDELINES

UP BOARD EXAM GUIDELINES


वहीं, प्रश्न पत्रों के रखरखाव की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी। दिशा-निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी के जूते-मोजे नहीं उतरवाए जाएंगे। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्र पर किसी को फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी। यूपी बोर्ड जिला विद्यालय निरीक्षक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की विशेष निगरानी करेंगे। साथ ही सीसीटीवी कैमेरे के जरिए परीक्षा केंद्रों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं शांति पूर्ण परीक्षा कराने के लिए अन्य भी कई इंतजाम किए जा रहे हैं। छात्र की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी बोर्ड ने जारी किए हैं। परीक्षा के दिन छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे आधार या पैन कार्ड भी लेकर जाना होगा। इतना ही नहीं निर्देशों में साफ-साफ कहा गया है कि किसी भी परीक्षार्थी के जूते-मौजे परीक्षा केंद्र पर नहीं उतरवाए जाएंगे। प्रशिक्षक तलाशी के दौरान केवल उन्हें जांच सकते है।

सात से प्रैक्टिकल शुरू

बागपत जनपद में यूपी बोर्ड 2025 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू होंगी। बारहवीं की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए परीक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है। परीक्षक पहली बार ऐप के माध्यम से अंक अपलोड करेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)