जिलाधिकारी से मिला उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल Teachers News

Imran Khan
By -
0

जिलाधिकारी से मिला उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल

संत कबीर नगर , शिक्षकों के लिए अपार आईडी (ऑटोमेटड परमानेंट एकेडमिक एकाउन्ट रजिस्ट्री) सिर दर्द बन गया है। तकनीकी खामियों की वजह से शिक्षकों को अपार आईडी के निर्माण में कठिनाई हो रही है।

कठिनाइयों का निवारण किए बिना वेतन रोक देने से माध्यमिक शिक्षक भड़क गए हैं। मंगलवार को नाराज शिक्षक जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर व रुके हुए वेतन के तुरंत भुगतान की मांग की है। भुगतान न होने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है।


प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पत्रांक- महा0निo / एम0आई0एस0 / 9502 / 2024-25 दिनांक जनवरी 21, 2025 एवं अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा के पत्रांक- समग्र शिक्षा (मा0)/ अपार / 3005- 06/ 2024- 25 दिनांक जनवरी 27. 2025
का सन्दर्श ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसमें प्रदेश के समस्त राजकीय/ सहायता
प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में अध्ययन कर रहे छात्रों की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि को ट्रैक किये जाने हेतु APAAR ID (अपार आईडी-ऑटोमेटड परमानेंट एकेडमिक एकाउन्ट रजिस्ट्री) को बनाये जाने के सम्बन्ध में निर्देश निर्गत किये गये है, जिसके क्रम में जनपद के सभी विद्यालयों में अपार आईडी के निर्माण का कार्य चल रहा है।
उन्होंने बताया कि अपार आईडी बनाने के दौरान शिक्षकों को अनेक प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। अपार आईडी निर्माण के दौरान विद्यालय के एसआर रजिस्टर के अनुसार छात्र / छात्राओं का डाटा आधार कार्ड से मैच नहीं कर रहा है। उनके नाम, पिता, माता व जन्मतिथि में भिन्नता मिल रही है। बिना आधार कार्ड संसोधन के अपार आईडी का निर्माण शत प्रतिशत संभव नहीं हो पा रहा है। अपार आईडी निर्माण से पूर्व जनपद के प्रत्येक विद्यालयों में कैंप लगाकर आधार कार्ड संशोधन कराया जाय, तभी सत प्रतिशत अपार आईडी निर्माण कार्य संभव हो पाएगा।
शिक्षक नेताओं ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर जनपद के शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने व सभी विद्यालयों का वेतन भुगतान करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश देने का कष्ट करें।
इस दौरान प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी, जिला अध्यक्ष महेश राम, जिला मंत्री गिरजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, अभिषेक त्रिपाठी, सूर्य प्रताप सिंह, सचिन सिंह, मंगल प्रसाद, महेश्वर सिंह, मुकेश शुक्ला, राहुल कुमार, विनोद चौरसिया सहित अनेक को मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)