JEE Mains 2025 Registration: जेईई मेन सेशन-2 एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, 25 फरवरी तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका

Imran Khan
By -
0

JEE Mains 2025 Registration: जेईई मेन सेशन-2 एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, 25 फरवरी तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (मेंस) पहले सेशन की परीक्षा संपन्न होने के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से JEE Mains Session 2 एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो चुके हैं।

कब होगी परीक्षा

जेईई मेंस 2025 सेशन 2 परीक्षा के लिए एग्जाम डेट की घोषणा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से की जा चुकी है। सेशन 2 परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1 से लेकर 8 अप्रैल 2025 तक करवाया जायेगा।

कैसे करें आवेदन

  • JEE Mains Session 2 2025 Registration फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज में Online Application Form for JEE (Main) - 2025 Session 2 पर क्लिक करें।
  • अब आपको पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर लें।
  • अंत में छात्र निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से सबमिट किये हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस

जेईई मेन 2025 सेशन 2 एग्जाम फॉर्म भरने के साथ ही अनरिजर्व श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल ओबीसी एवं जनरल ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 900 रुपये अनरिजर्व, जनरल ओबीसी, जनरल ईडब्ल्यूएस श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को 800 रुपये शुल्क जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ ट्रांसजेंडर/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आवेदन फीस 500 रुपये तय की गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

यहां से पा सकेंगे समस्या का समाधान

आवेदन पत्र भरते समय किसी प्रकार की दिक्कत होने पर अभ्यर्थी 011- 40759000/011 या 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप jeemain@ntmac.in पर ई मेल के माध्यम से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)