CBSE: फरवरी में होगी पहले राउंड की परीक्षा, कंपार्टमेंट होगा बंद, साल में 2 बार एग्जाम कराने की ये है प्लानिंग
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा। इसके संबंध में ताजा अपडेट यह सामने आ रही है कि पहले राउंड की परीक्षा फरवरी में हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स में सीबीएसई सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि, स्टूडेंट्स को दोनों राउंड की परीक्षाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा। अगर कोई किसी विषय के लिए अपने फरवरी परीक्षा के स्कोर से संतुष्ट नहीं है तो वह दूसरे राउंड में शामिल होकर परीक्षा दे सकेगा। रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड की ओर से साल में दो बार परीक्षाएं की शुरुआत होने के बाद कंपार्टमेंट की परीक्षा बंद कर दी जाएगी। बता दें कि अभी यह एग्जाम जुलाई में आयोजित किया जाता है। इसके अलावा, सीबीएसई नौवीं कक्षा से शुरू होने वाले गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों के लिए बेसिक और स्टैंटर्ड कोर्स ऑफर करेगा।
CBSE Board Exam Twice a year: कब से शुरू होंगी साल में 2 बार परीक्षाएं
सीबीएसई बोर्ड की ओर से साल में 2 परीक्षाओं का आयोजन कब से शुरू होगा, फिलहाल इस पर स्थिति साफ नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड अगले साल यानी कि 2026 से ऐसा शुरू कर सकता है। हालांकि, बोर्ड की ओर से फाइनल ड्राफ्ट तैयार करने और जारी होने के बाद ही कुछ स्थिति साफ हो सकेगी।
CBSE Board Exam 2025: हाल ही में हुूई थी लेवल की मीटिंग
हाल ही में सीबीएसई बोर्ड की एक हाईलेवल की मीटिंग हुई थी, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल रहे थे। इस दौरान बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करने के साथ-साथ ग्लोबल करिकुलम लॉन्च करने के संबंध में भी चर्चा हुई थी। वहीं अब जल्द ही परीक्षाओं के संबंध में फाइनल निर्णय हो सकता है।