ARP : 4,425 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन का 15 मार्च तक होगा चयन
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Teacher Android App
Download Now
शिक्षकों की स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में करेंगे मदद
हर वर्ष प्रदर्शन का मूल्यांकन होगा, तीन साल होगा कार्यकाल
लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्य करने वाले एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) का चयन 15 मार्च तक पूरा किया जाएगा। प्रत्येक ब्लाक में पांच एआरपी का चयन किया जाएगा। कुल 4,425 एआरपी चयनित किए जाएंगे। स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि पारदर्शी चयन प्रक्रिया अपना कर निर्धारित समय सीमा में यह कार्य पूरा किया जाए।
अभी तक एआरपी का कार्यकाल निर्धारित नहीं था। अब उनका कार्यकाल अधिकतम तीन वर्ष होगा और हर साल प्रदर्शन का मूल्यांकन होगा। अभी जो एआरपी कार्यरत हैं, उनका कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो जाएगा। ऐसे में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर इन्हें चयनित किए जाने के आदेश दिए गए हैं।
जिलों से चयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी मांगी गई है। ऐसे शिक्षक जो तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, उन्हें इस पद के लिए दोबारा चयनित नहीं किया जाएगा। प्रत्येक एआरपी को 10 विद्यालयों को निपुण बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मदद भी करनी होगी। एआरपी पद पर कार्यरत शिक्षकों को शैक्षिक भ्रमण के लिए हर महीने 20 विद्यालय का पर्यवेक्षण करना होगा।