*आम बजट की बड़ी बातें....*
BUDGET 2025
➡LED, LCD टीवी के दाम सस्ते होंगे
➡82 सामानों से सेस हटाया गया, EV बैटरी पर छूट मिलेगी
➡चमड़े के सामान सस्ते होंगे, आयात शुल्क हटाया गया
➡इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती होंगी.
➡PPP मॉडल पर शहरों का विकास होगा.
➡भारत में बने कपड़े सस्ते होंगे.
➡इनकम टैक्स बिल में दंड की जगह न्याय पर जोर
➡‘समुद्री उत्पाद पर कस्टम ड्यूटी 30 से घटाकर 5 फीसदी’
➡वरिष्ठ नागरिकों को इनकम टैक्स में छूट
➡टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए एलान
➡4 साल तक अपडेटेड रिटर्न भर सकेंगे
➡वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स छूट दोगुना
➡वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स छूट 1 लाख।
➡TDS की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की गई
➡TCS की सीमा 7 लाख से 10 लाख की गई
➡विदेश से आने वाले पैसों में टैक्स छूट बढ़ी
➡IT फाइल करने की सीमा 2 से 4 साल की गई।
➡इनकम टैक्स के नियमों में बदलाव होगा।
➡36 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी की छूट दी जाएगी
➡6 जीवन रक्षक दवाओं पर 5% कस्टम ड्यूटी।
➡कैंसर से जुड़ी दवाएं,मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे।
➡अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाएंगे।
➡7 फरवरी को नया इनकम टैक्स बिल लाएंगे।
➡बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी FDI
➡50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा.
➡पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए लोन स्कीम.
➡शहरी विकास के लिए 1 लाख करोड़ का फंड।
➡किसानों के लिए यूरिया फैक्ट्री लगाई जाएगी।
➡120 नई जगहों के लिए उड़ान स्कीम
➡देश में IIT संस्थानों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
➡राज्यों को 1.5 लाख करोड़ का लोन देंगे।
➡राज्यों में खनन सूचकांक की स्थापना होगी।
➡1 लाख करोड़ का अर्बन चैलेंज फंड दिया है।
➡20 हजार करोड़ का परमाणु ऊर्जा मिशन।
➡‘2047 तक 100 गीगावॉट परमाणु ऊर्जा का लक्ष्य’।
➡मेडिकल कॉलेज में 10000 सीटें बढ़ाई जाएंगी.
➡देश में 3 AI एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण होगा.
➡AI एजुकेशन के लिए 500 करोड़ का प्रावधान।
➡सरकारी स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र ब्रॉडबैंड से जुड़ेंगे
➡IIT में 6500 सीटें और बढ़ाई जाएंगी।
➡स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान
➡स्टार्टअप के लिए लोन गारंटी कम करेंगे।
➡खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना बनाई जाएगी।
➡किसान क्रेडिट कार्ड से अब 5 लाख तक लोन।
➡MSME के लिए लोन 5करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़।
➡12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री
➡12 लाख की आय पर टैक्स नहीं लगेगा
➡बजट में इनकम टैक्स पर बहुत बड़ा एलान।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।