निदेशालय फिर लखनऊ भेजने की तैयारी, कर्मचारी आंदोलित UP NEWS

Imran Khan
By -
0
निदेशालय फिर लखनऊ भेजने की तैयारी, कर्मचारी आंदोलित

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। दो साल बाद फिर से शिक्षा निदेशालय को लखनऊ शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों ने 30 दिसंबर को उच्च शिक्षा निदेशालय के प्रयागराज स्थित मुख्यालय का लखनऊ में शिविर कार्यालय बनाने और शिविर कार्यालय से ही 50 प्रतिशत काम कराने का प्रस्ताव मांग लिया है।

इसके अलावा बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने 12 दिसंबर 2024 को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे प्रस्ताव में शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से अपर शिक्षा निदेशक बेसिक और माध्यमिक का कैंप कार्यालय लखनऊ के प्रस्तावित बिल्डिंग में स्थापित करने का जिक्र किया है। इसे लेकर कर्मचारी आंदोलित हैं।

शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ की गुरुवार को हुई सामान्य सभा की बैठक में दोनों प्रस्ताव का विरोध किया गया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में पदस्थित अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी, अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी के मुख्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण शासकीय कार्यों में उत्पन्न हो रही कठिनाइयों को देखते हुए इन अधिकारियों के मुख्यालय में बैठने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। निर्णय लिया गया कि इन अधिकारियों को मुख्यालय में बैठकर कार्य करने के लिए बाध्य भी किया जाएगा।

अध्यक्ष घनश्याम यादव की अध्यक्षता में हुई सामान्य सभा का संचालन मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह ने किया। बैठक में जय सिंह, पवन कुमार सरोज, आशीष कुमार, मो. शमसुद्दीन, संपूर्णानंद त्रिपाठी, शशिकांत सिंह, आशीष द्विवेदी, आशीष गौतम, प्रदीप कुमार सिंह, अमरनाथ, जितेन्द्र पांडेय, मुकुल मिश्र, अनिल कुमार, आशुतोष शुक्ला, माधवेन्द्र प्रताप, सुयेब सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

Read more news like this on
livehindustan.com

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)