सोमवार तक करीब 30 फीसदी कॉलेजों ने रोल नंबर की शीट प्राप्त कर ली है। वहीं, 70 फीसदी कॉलेजों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को अगले दो दिनों में प्राप्त करने का मौका दिया गया है। छात्र अपने कॉलेज से रोल नंबर प्राप्त कर सकेंगे। इसी रोल नंबर से प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके लिए उन्हें वेबसाइट https://upmsp.edu.in बीच-बीच में चेक करते रहना होगा।
इस बार उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी। इसके लिए राजधानी में 126 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस
दौरान परीक्षा में 10वीं-12वीं में 1.03 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
31 तक जारी होंगे प्रवेश पत्र, त्रुटि सुधार का मिलेगा मौका
परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 31 जनवरी तक जारी हो जाएंगे, ताकि कोई त्रुटि हो तो उसमें संशोधन कराया जा सके। प्रवेश पत्र पर यदि नाम, विषय या फोटो बदला होगा तो उसमें सुधार हो सकेगा।
छात्र किसी तरह के झांसे में न आएं
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षा से पहले परीक्षार्थी किसी भी तरह से दलालों के झांसे में न आएं। यदि कोई परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने की बात करता है तो उसकी शिकायत डीआईओएस कार्यालय में की जा सकती है।