बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों की जांच के लिए गठित होगी तीन सदस्यीय टीम, निदेशक ने जारी की गाइडलाइन, दस्ते में एक महिला सदस्य का होना अनिवार्य UP BOARD PRACTICAL EXAM 2025

Imran Khan
By -
0
बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों की जांच के लिए गठित होगी तीन सदस्यीय टीम, निदेशक ने जारी की गाइडलाइन, दस्ते में एक महिला सदस्य का होना अनिवार्य

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की गेट पर ही सघन तलाशी ली जाएगी। इसके लिए विद्यालय के स्तर पर तीन सदस्यीय आंतरिक दस्ते का गठन किया जाएगा। इसमें एक महिला सदस्य का होना अनिवार्य होगा।


माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार परीक्षार्थियों की गेट पर सघन तलाशी ली जाएगी। इसके लिए एक महिला समेत तीन सदस्यीय आंतरिक दस्ते के गठन का निर्देश दिया गया है। तलाशी में जिला प्रशासन की भी मदद ली जाएगी। दस्ते में जिस विषय की परीक्षा है, उसके अध्यापक शामिल नहीं होंगे।

गरीक्षा के दौरान आंतरिक निरीक्षण के लिए भी दस्ते के गठन के लिए कहा गया है। इस दस्ते में भी एक महिला का होना अनिवार्य है। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया गया है कि छात्राओं की तलाशी किसी महिला सदस्य से ही कराई जाए। गाइडलाइन में यह भी कहा है कि परीक्षा के दौरान राजपत्रित अधिकारी को ही परिसर में प्रवेश दिया जाए। यह भी निर्देश दिया गया है कि तलाशी के नाम पर विद्यार्थियों को बेवजह परेशान न किया जाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)