यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जीजीआईसी में बनेगा कंट्रोल रूम
आजमगढ़, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए शहर स्थित जीजीआईसी को कंट्रोलरूम बनाया जाएगा। यहां से जिलेभर के परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। इसके लिए डीआईओएस कार्यालय की तरफ से कवायद शुरू कर दी गई है।
इसके साथ ही कंट्रोल रूम प्रभारी सहित दो अन्य कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 177109 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को सुचारू और पारदर्शी तरीके संपन्न कराने के लिए कुल 282 केंद्र बनाया गया है। परीक्षा की तिथि जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे विभाग की गतिविधियां भी तेज होती जा रही हैं। डीआईओएस ने सभी केंद्रों से डाटा मांगा है। जिससे परीक्षा से पहले कंट्रोलरूम से सभी केंद्रों को जोड़ा जा सके। कंट्रोलरूम से निगरानी के साथ वाइस रिकार्डर की भी व्यवस्था की जा रही है। डीआईओएस उपेंद्र कुमार ने बताया कि कंट्रोलरूम में दो शिफ्टों में परीक्षा के दौरान निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा शुरू होने से पहले कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों को जोड़ा जाएगा। एक-एक कर सभी परीक्षा केंद्रों के हर रूम की लाइव स्ट्रीमिंग चेक की जाएगी। इस बार कंट्रोलरूम परीक्षा शुरू होने से महीना भर पहले ही काम करना शुरू कर देगा। उन्होंने बताया कि हर बार परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले कंट्रोल रूम की स्थापना की जाती थी।
इन्हें मिली कंट्रोलरूम की जिम्मेदारी
डीआईओएस ने कंट्रोलरूम की बनाने के साथ दो विद्यालयों के एक-एक शिक्षकों को कंट्रोलरूम प्रभारी तथा उनके एक-एक सहयोगी की तैनाती कर दी है। परीक्षा प्रभारी उमाकांत यादव ने बताया कि कंट्रोलरूम का प्रभारी डीएवी इंटर कालेज प्रवक्ता अशोक सिंह और उनका सहयोगी दीपक कुमार सिंह को बनाया गया है।
तीन मूल्यांकन और एक संकलन केंद्र भी बना
आजमगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिले में तीन मूल्यांकन एवं एक संकलन केंद्र बनाया गया है। शिब्ली नेशनल इंटर कालेज, मुबारकपुर इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज आजमगढ़ को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। वहीं, उत्तर पुस्तिका के संकलन के लिए जीजीआईसी आजमगढ़ को केंद्र बनाया गया है। जिन विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र और बनाया गया है, वहां पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।
कोट
बोर्ड परीक्षा को लेकर जीजीआईसी आजमगढ़ में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। इसके लिए प्रभारी की नियुक्त कर दी गई है। उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए तीन केंद्र और एक संकलन केंद्र भी बनाया जा चुका है।
उपेंद्र कुमार, डीआईओएस