शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव, अब एक ही बिल्डिंग में होंगे बेसिक व माध्यमिक निदेशालय, मांगी दो एकड़ जमीन
प्रदेश में लंबे समय से अलग-अलग चल रहे बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशालयों को एक ही बिल्डिंग में एक ही छत के नीचे लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए सिग्नेचर बिल्डिंग बनवाई जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए एलडीए को पत्र भेजकर दो-तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
प्रदेश में 2022 में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा की तैनाती की गई थी। जो दोनों विभागों के मुखिया होते हैं। वर्तमान में कंचन वर्मा डीजी स्कूल शिक्षा हैं। वहीं महानिदेशक का कार्यालय निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में है। यहीं से सभी आवश्यक पत्राचार व कार्यवाही चल रही है। वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पार्क रोड स्थित कार्यालय से संचालित हो रहा है। दोनों विभागों के कार्यालय अलग-अलग होने से काफी दिक्कत हो रही है।
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी तो उपलब्ध होते हैं लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी काफी दूर होते हैं। इसे देखते हुए अब दोनों शिक्षा विभागों के निदेशालय एक ही जगह करने व अधिकारियों के कार्यालय यहां करने की कवायद शुरू की गई है। खास यह कि इसमें राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के कार्यालय को भी शामिल करने का प्रस्ताव है।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से इसके लिए एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र भेजकर एक सिग्नेचर बिल्डिंग के लिए दो-तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके लिए विभाग नए वित्तीय वर्ष में बजट प्रावधान भी करने जा रहा है। इसी क्रम में विभाग की ओर से वर्तमान बेसिक शिक्षा निदेशालय के खाली होने वाले स्थान पर सीएम मॉडल स्कूल बनाने व राजकीय इंटर कॉलेज की खाली पड़ी जमीन पर बच्चों के खेलकूद के लिए मिनी स्टेडियम बनाने का भी प्रस्ताव है।