Job In UP: TGT PGT Exam को लेकर बड़ी अपडेट, जानिए कब तक होगी परीक्षा?

Imran Khan
By -
0

Job In UP: TGT PGT Exam को लेकर बड़ी अपडेट, जानिए कब तक होगी परीक्षा?

TGT PGT Exam Latest News In Hindi Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर है। खासकर उन लोगों के लिए जो कई वर्षों से टीजीटी और पीजीटी की परीक्षाओं का इंतजार कर रहे हैं।

आज हम आपको उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी पीजीटी परीक्षा को लेकर क्या तैयारी की है, कब यह परीक्षा होगी? इन सब पर जानकारी देंगे।


टीजीटी-पीजीटी के लिए 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आयोग ने टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि अधिकृत रूप से घोषित नहीं की है। आयोग परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी करने में लगा है। केंद्र तय होने के बाद अधिकृत रूप से तिथि घोषित की जाएगी।

शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बीते दिनों प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा के लिए केंद्रों की लिस्ट मांगी थी। इस पत्र में टीजीटी की लिखित परीक्षा चार व पांच अप्रैल और पीजीटी की लिखित परीक्षा 11 व 12 अप्रैल को प्रस्तावित की गई है।इसलिए जानकारों का कहना है कि परीक्षा अप्रैल की इन्हीं तारीखों में होगी।

2022 में निकली इस भर्ती की परीक्षा का अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब उनका यह इंतजार जल्द खत्म होगा।अभ्यर्थी आलोक कुमार कहते हैं कि सरकार को ऐसी परीक्षाओं को लेकर व्यवस्था में और सुधार की जरूरत है। सरकार को चाहिए कि फॉर्म भरने के बाद परीक्षा कराए न कि 2 साल 5 साल बाद। इसे गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। फॉर्म भरने के बाद जब परीक्षा में 2 साल या 5 साल का गैप होता है तो तैयारी नहीं हो पाती।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)