एक क्लिक से पता चलेगा एक आईडी पर कितने मोबाइल चालू, जानिए आपकी ID पर कितने सिम एक्टिव Cyber Data Details

Imran Khan
By -
0
एक क्लिक से पता चलेगा एक आईडी पर कितने मोबाइल चालू, जानिए आपकी ID पर कितने सिम एक्टिव




लखनऊ, । साइबर क्राइम मुख्यालय में यूपी पुलिस की साइबर वेबसाइट cyberpolice.uppolice.gov.in से नागरिक कई सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। इस वेबसाइट पर एक क्लिक से नागरिक यह भी पता कर सकते हैं कि उनकी आईडी पर कितने मोबाइल नम्बर चल रहे हैं। किसी ने उनकी आईडी पर सिम कार्ड जारी कराकर उससे फर्जी वाड़ा तो नहीं कर रहा है... यह भी पता करना आसान हो गया है। 

TAFCOP

जानिए आपकी ID पर कितने सिम एक्टिव 

👉 Know Your Mobile Connections

अगर किसी का मोबाइल चोरी अथवा खो जाता है तो वह कुछ समय में ही इस वेबसाइट के जरिए अपने मोबाइल नम्बर को ब्लॉक करवा सकता है। साइबर ठगी का शिकार होने पर पीड़ित इस लिंक पर शिकायत करने के साथ ही 1930 पर कॉल भी कर सकता है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को साइबर क्राइम मुख्यालय में यूपी पुलिस की इस साइबर वेबसाइट को लांच किया था। यह वेबसाइट उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट uppolice.gov.in से भी लिंक है। वेबसाइट का लिंक cyberpolice.uppolice.gov.in है। इसके जरिए लोग वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत भी आरबीआई के पोर्टल पर सकता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)