BPSC TRE 4.0 Vacancy : बिहार 80 हजार शिक्षक भर्ती से पहले STET की मांग, PRT में चयन होगा टफ
BPSC TRE 4.0 Vacancy : चौथे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती में 80 हजार वैकेंसी निकलेगी। बिहार लोक सेवा आयोग टीआरई 4.0 के तहत 80 हजार वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी करेगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में जल्द ही चौथे चरण के तहत 80 हजार शिक्षकों की बहाली होगी।
राज्य सरकार की ओर से इस बाबत आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टीआरई-3 में खाली रह गये 21397 पदों को भी टीआरई-4 में शामिल कर लिया गया है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार सभी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध कराने का वादा कर चुकी है और इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सरकार की योजना है कि राज्य के 75 हजार स्कूलों में सात लाख से अधिक शिक्षक बहाल किए जाएं। संबंधित विभाग की ओर से इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आने वाले दिनों में इसके सकारात्मक परिणाम दिखने लगेंगे। एनडीए सरकार जो कहती है, उसे आगे बढ़कर पूरा करती है। राज्य की जनता भली-भांति इससे अवगत है।
एसटीईटी की मांग (STET)
टीआरई 4.0 की आहट सुनते ही शिक्षक बनना चाह रहे हजार अभ्यर्थियों ने चौथे चरण की शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने से पहले एसटीईटी कराने की मांग की है। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार बोर्ड ने कहा था साल में दो बार एसटीईटी होगा, लेकिन दूसरा फेज अभी तक नहीं हुआ है। टीआरई 4.0 से पहले एसटीईटी कराने की मांग को लेकर इन अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ा है जिसमें वे सीएम नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को टैग कर रहे हैं।
एक अभ्यर्थी ने लिखा - 'छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बंद करे सरकार, जल्द से जल्द एसटीईटी परीक्षा आयोजित की जाए, जिससे टीआरई 4 में छात्रों को शामिल होने का अवसर मिले।' एक अन्य ने लिखा ' उससे पहले आप लोगों ने बोला था फेज 2 लेने के लिए, एग्जाम कैलेंडर के अनुसार सितंबर में ही होना था। सत्र 22-24 के छात्र इस एग्जाम में कैसे बैठ पाएंगे।'
एक और यूजर ने लिखा, 'बिहार के लाखों छात्र के भलाई के लिए एसटीईटी लिया जाए क्योंकी 2021-23-24 वाले लोग का डिग्री पूरा नहीं हुआ था। कृपा कर छात्रहित में फैसला लीजिए सर।'
पीआरटी में होगा कड़ा मुकाबला
बीपीएससी टीआरई 4.0 में प्राइमरी शिक्षकों की वैकेंसी पहले के चरणों से अधिक हो सकती है लेकिन कॉम्पिटीशन टफ होगा। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने एनआईओएस डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को भी शिक्षक भर्ती में शामिल होने की इजाजत दे दी है। एनआईओएस डीएलएड करने वाले अभ्यर्थी भी अब इसमें शामिल होंगे। ऐसे में आवेदकों की संख्या में बंपर उछाल आएगा। इनकी संख्या 4 लाख तक जा सकती है।
इसके अलावा पहले से 1 लाख 84 हजार के करीब डीएलएड पास थे। इनमें करीब 50 हजार पहले से नौकरी कर रहे हैं। 1 लाख 34 हजार आवेदक थे जो पिछली भर्ती में शामिल नहीं हो सके थे। वे इस बार आवेदन करेंगे। डीएलएड किए नए आवेदक भी रहेंगे।