अपार आईडी न बनाने पर निरस्त होगा यू डायस कोड Apaar Id

Imran Khan
By -
0
अपार आईडी न बनाने पर निरस्त होगा यू डायस कोड

अमेठी सिटी। कक्षा एक से लेकर सभी तरह के शैक्षिक रिकॉर्ड का ऑनलाइन विवरण अपार आईडी में दर्ज होगा, जिसके लिए शिक्षा विभाग पूरा जोर लगा रहा है।

विभाग ने 25 जनवरी तक हर हाल में सभी विद्यालयों को आईडी सृजन का कार्य पूरा कर लेने की चेतावनी जारी की है। शिक्षा विभाग के अनुसार यदि 25 जनवरी तक कार्य पूरा नहीं हुआ तो यू डायस कोड निरस्त कर दिया जाएगा, जिससे मान्यता अपने आप शून्य समझी जाएगी।


यू डायस प्लस पोर्टल के माध्यम से ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार आईडी) का सृजन कार्य विद्यालयों में किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित छात्र-छात्रा के माता-पिता या अभिभावक से सहमति पत्र लेने के बाद 10 दिसंबर तक कार्य पूरा किया जाना 

था। शिक्षा विभाग के अनुसार अभी तक यह कार्य अधूरा है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से जिले की स्थिति कमजोर पर होने पर रोष व्यक्त किया गया है। ऐसे में 25 जनवरी तक यह कार्य प्रत्येक दशा में पूरा कर लिया जाना है। बीएसए संजय तिवारी ने सभी विद्यालयों को चेतावनी जारी कर कहा है कि यह कार्य समयावधि में पूर्ण न होने की दशा में संबंधित विद्यालय का यू डायस कोड एमएचआरडी नई दिल्ली की ओर से निरस्त कर दिया जाएगा, जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित स्कूल का होगा।

इसी के साथ सभी विद्यालयों से कहा गया है कि वह बृहस्पतिवार व शुक्रवार को अपार मेला आयोजित कर आईडी सृजन का कार्य कराएं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)