लखनऊ: अब तक मात्र 51,952 विद्यार्थियों की ही बन सकी अपार आईडी
श्रावस्ती। विद्यार्थियों का डाटा ऑनलाइन करने के साथ ही डिजीलॉकर से जोड़ने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाई जा रही है। लेकिन सुस्त चाल के कारण अब तक मात्र 51,952 विद्यार्थियों की अपार आईडी बन सकी है।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत अपार आईडी बनाने के लिए जिले के 1508 विद्यालयों में अभियान चलाकर अभिभावकों से सहमति पत्र लिया जा रहा है। अभियान की सुस्त चाल के चलते 2,31,012 के सापेक्ष मात्र 51,952 विद्यार्थियों की ही अपार आईडी बन सकी है। इसमें गिलौला के 8,345, हरिहरपुररानी के 14,571, इकौना के 8,293, जमुनहा के 10,836, सिरसिया के 9,907 विद्यार्थियों की अपार आईडी शामिल है।
सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि अपार आईडी के लिए अभिभावकों से संपर्क कर उनसे सहमति पत्र लें, ताकि शीघ्र सभी विद्यार्थियों की अपार आईडी बन सके। -अजय कुमार गुप्ता, बीएसए