लखनऊ सहित प्रदेश के इन 25 जिलों में सुबह से घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया शीत लहर चलने का अलर्ट Weather Alert

Imran Khan
By -
0

लखनऊ सहित प्रदेश के इन 25 जिलों में सुबह से घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया शीत लहर चलने का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड लोगों की कंपकंपी छुड़ा रही है। हवा में गलन ठिठुरन के साथ ही पूरब से पश्चिम तक छाया हुआ घना कोहरा लोगों की परेशानी और बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार तक, दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़त के बाद सोमवार के बाद ठंड में फिर से इजाफा होगा।

इसकी वजह एक और नया विकसित हो रहा पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है।

शनिवार को प्रदेश के आठ जिलों में शीत दिवस और 25 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। तापमान में उतार चढ़ाव के बीच सोमवार को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और एनसीआर में बूंदाबांदी के आसार हैं।

शुक्रवार को प्रदेश के तराई इलाकों समेत पश्चिम में गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, इटावा समेत 18 जिलों में मौसम विभाग की ओर से घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि इधर दो तीन दिन, दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़त के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सोमवार से फिर से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। 6 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और एनसीआर में हल्की बारिश के आसार हैं।शुक्रवार को 4.6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ कानपुर और इटावा सबसे ठंडा रहा। झांसी में सर्वाधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।


इन इलाकों में है शीत दिवस की आशंका
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, जौनपुर, रायबरेली, अमेठी एवं आसपास इलाकों में।

घना कोहरा छाने की संभावना

प्रयागराज प्रतापगढ़ सोनभद्र मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर व आसपास के इलाकों में।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)