शीतलहरी से 25 जनवरी तक बंद हुए कक्षा पांच तक के विद्यालय
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शीतलहरी का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अभी ठंड और बढ़ने की एडवाइजरी भी जारी की है। इसके चलते जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से संचालित समस्त बोर्ड के कक्षा प्री-प्राइमरी से पांच तक के विद्यालयों में गुरुवार से 25 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।
वहीं कक्षा छह से 12 तक की कक्षाएं प्रात: 10 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक संचालित करने का आदेश दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस अवधि में कक्षा पांच तक के परिषदीय/सहायता प्राप्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का शैक्षिक कार्य स्थगित रहेगा, परन्तु समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। साथ ही डीबीटी, यू-डायस अपार आईडी व अन्य विभागीय कार्यों को करेंगे।