Weather Updates यूपी के 46 जिलों में बारिश का अलर्ट, छाएगा कोहरा, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Imran Khan
By -
0
यूपी के 46 जिलों में बारिश का अलर्ट, छाएगा कोहरा, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

देश के उत्तरी राज्य पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में हैं। इसी क्रम में सोमवार की देर रात से लखनऊ समेत प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में रुक रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार की रात तक मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा। इसके बाद मैदानी इलाकों में कोहरा छाने का पूर्वानुमान है। खासतौर पर तराई समेत पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में काफी घना कोहरा छा सकता है। 25 और 26 मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक आरएम रानाल्कर के अनुसार, 27 और 28 को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हो जाएगा। इसके बाद मध्य यूपी के लखनऊ, कानपुर, दक्षिण यूपी के प्रयागराज, सोनभद्र, चित्रकूट और बुंदेलखंड मिलाकर कुल 46 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इसके बाद फिर कोहरा छाएगा।


पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फवारी के बीच राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश की फुहारों से ठंड बढ़ गई है। पिछले एक सप्ताह से यूपी में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा था मगर सोमवार रात से बर्फीला हवाओं ने लोगों को सर से पांव तक गर्म कपड़ों में ढकने को विवश कर दिया था। देर रात हुई हल्की वर्षा का दौर लखनऊ, कानपुर,उन्नाव,बाराबंकी समेत कई जिलों में जारी रहा। आज सुबह बादलों से ढके आसमान और बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है।

गिरेगा तापमान, बढ़ेगी सर्दी

तापमान में गिरावट शुरू हो गई है जो आगे जारी रहेगी। बारिश के बाद तेज पछुआ हवा चलने से मैदानी इलाकों में गलन बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश और हवाओं के चलते आने वाले दिनों मे तापमान में और गिरावट होने का अनुमान है।

अलाव- हीटर बना सहारा

सर्दी बढ़ने के साथ ही नगर पालिका ने अलाव की संख्या को बढ़ा दिया। ऐसे में चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलते रहे। जहां लोगों ने रुककर ठंड से राहत पाने का प्रयास किया। जबकि दुकानों और शोरूम पर हीटर चलते रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)