Uttar Pradesh Public Holidays 2025: योगी सरकार ने जारी कर दी सरकारी छुट्टियों की लिस्ट, साल 2025 में इतने दिन रहेगी छुट्टी

Imran Khan
By -
0

Uttar Pradesh Public Holidays 2025: योगी सरकार ने जारी कर दी सरकारी छुट्टियों की लिस्ट, साल 2025 में इतने दिन रहेगी छुट्टी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साल 2025 में पड़ने वाली सार्वजनिक छुट्टियों की घोषणा कर दी है। योगी सरकार ने जो कैलेंडर जारी किया है, उसके मुताबिक इस साल ज्यादातर छुट्टियां वर्किंग डे पर रहने वाली है।


योगी सरकार के अनुसार इस बार 24 सार्वजनिक छुट्टियां रहेंगी। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अगर कोई त्योहार, राष्ट्रीय पर्व या महापुरुषों की जन्मतिथि एक ही दिन पड़ जाती है तो ऐसी स्थिति में एक ही दिन छुट्टी होगी।

यूपी में सरकारी छुट्टियों की लिस्ट

नंबरछुट्टी का कारणछुट्टी की तारीख
1हजरत अली का जन्मदिवस14 जनवरी
2गणतंत्र दिवस26 जनवरी
3महाशिवरात्रि26 फरवरी
4होलिका दहन13 मार्च
5होली14 मार्च
6ईद-उल-फितर31 मार्च
7राम नवमी6 अप्रैल
8महावीर जयंती10 अप्रैल
9बीआर अम्बेडकर की जयंती14 अप्रैल
10गुड फ्राइडे18 अप्रैल
11बुद्ध पूर्णिमा12 मई
12बकरीद7 जून
13मुहर्रम6 जुलाई
14रक्षाबंधन9 अगस्त
15स्वतंत्रता दिवस15 अगस्त
16जन्माष्टमी16 अगस्त
17बारावफात5 सितंबर
18महानवमी1 अक्टूबर
19महात्मा गांधी जयंती/दशहरा2 अक्टूबर
20दिवाली20 अक्टूबर
21गोवर्धन पूजा22 अक्टूबर
22भैयादूज/चित्रगुप्त जयंती23 अक्टूबर
23गुरुनानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा5 नवंबर
24क्रिसमस डे25 दिसंबर

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)