UPSC Interview: यूपीएससी इंटरव्यू का शेड्यूल जारी, अपनी तैयारी कर लें और भी मजबूत
UPSC Exam: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज सिविल सेवा (Mains) परीक्षा के बाद इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है. कार्यक्रम के अनुसार, यूपीएससी इंटरव्यू 7 जनवरी, 2025 से शुरू होंगे.
डिटेल्स कार्यक्रम यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. 7 जनवरी से 17 अप्रैल, 2025 तक 2845 उम्मीदवारों का इंटरव्यू प्रोग्राम, जिसमें उनके रोल नंबर, तारीख इंटरव्यू का शेशन के बारे में बताया गया है. यूपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
UPSC Mains Exam interview Schedule
इंटरव्यू के लिए पास उम्मीदवारों को समन भेजा जाएगा
सुबह के शेसन सत्र के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 9 बजे दोपहर के सत्र के लिए दोपहर 1 बजे है. यूपीएससी ने यह भी कहा कि चयनित 2845 उम्मीदवारों के इंटरव्यू के ई-समन पत्र जल्द ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिन्हें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. उम्मीदवारों की ओर से किसी भी तरह की तारीख समय में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर आमतौर पर विचार नहीं किया जाएगा.
इसके अलावा, जिस उम्मीदवारों ने तय तारीख समय के अंदर डीएएफ-II फाइनल जमा नहीं किया है उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. उसके लिए उम्मीदवार को कोई ई-समन पत्र जारी नहीं किया जाएगा. उस उम्मीदवार को कोई ई-समन पत्र जारी नहीं किया जाएगा, जैसा कि सिविल सेवा (मेन) परीक्षा-2024 के लिखित भाग का परिणाम घोषित करने के बाद नोटिस जारी कर दिया गया है.
यूपीएससी उठाएगा आने-जानें की खर्चे
इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में आने के लिए जर्नी के खर्च दी जाएगी. केवल सेकेंड कैटगरी ट्रेन किराए तक सीमित होगी. अगर उम्मीदवार किसी अन्य साधन श्रेणी से अपनी जर्नी करेत हैं उसे एस.आर.-132 आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निपटाया जाएगा. उम्मीदवारों को किराए का टिकट दिखाते हुए दोनों तरफ के टिकटों की हार्ड कॉपी/प्रिंटआउट जमा करना होगा. टीए बिल फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.