UPPSC PCS Pre Exam: यूपी के 1331 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा आज, दो पालियों में 220 पोस्ट के लिए होगा एग्जाम
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस-2024) प्रारंभिक परीक्षा रविवार को दो पालियों में होगी। पहली बार सूबे के सभी जनपदों में 1331 केंद्रों पर परीक्षा होगी।
प्रयागराज में 51 केंद्र बनाए गए हैं। इन पर 21504 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रयागराज के सभी 51 केंद्रों के लिए 51 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा इतने ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। पहले सत्र में सामान्य अध्ययन व दूसरे सत्र में सीसैट का पेपर होगा। पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए कुल 576154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आरओ/एआरओ प्री परीक्षा में पेपर लीक के बाद आयोग की सबसे बड़ी परीक्षा होने जा रही है। ऐसे में आयोग व प्रशासनिक तंत्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्रश्नपत्रों की सुरक्षा की होगी। इसके लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं।
प्रस्तावित कम्प्यूटरीकृत सामान्यीकरण प्रक्रिया के खिलाफ अभ्यर्थियों के हालिया आंदोलन के कारण, एक दिन में पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य के सभी 75 जिलों में केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रश्नों के कठिनाई स्तर को संतुलित करने के लिए यूपीपीएससी द्वारा एक निर्धारित फॉर्मूले के अनुसार सामान्यीकरण प्रक्रिया अपनाई जानी थी, क्योंकि भर्ती परीक्षाएं शुरू में दो दिनों में आयोजित करने का प्रस्ताव था।
पीसीएस-2024 के विज्ञापन में कहा गया था कि परीक्षा केवल 51 जिलों में आयोजित की जाएगी। हालांकि, बाद में जारी एक सरकारी आदेश के अनुसार, पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या की तुलना में पर्याप्त परीक्षा केंद्रों की अनुपलब्धता के कारण, परीक्षा अब राज्य के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। आयोग के अवर सचिव ओंकारनाथ सिंह द्वारा जारी सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी और निर्धारित समय से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जायेगा।