UP Schools Closed: प्राइमरी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश कल से, 15 दिन रहेगी छुट्टी; होमवर्क मिलेगा
UP Schools Winter Vacation: यूपी के प्राइमरी स्कूलों में कल यानी 31 दिसम्बर से 15 दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा। 23 दिसम्बर से शुरू हुईं अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शनिवार यानी 28 दिसम्बर को खत्म हो गई हैं।
परीक्षा का परिणाम शीतकालीन अवकाश के बाद जारी होगा। शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी तक रहेगा। इस दौरान बच्चों की पढ़ाई-लिखाई चलती रहे इसके लिए शिक्षक 15 दिन का होमवर्क भी देंगे। शीतकालीन अवकाश के बाद 15 जनवरी को प्राइमरी स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। वहीं ठंड को देखते हुए मेरठ में प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूलों को 30 दिसम्बर के लिए भी बंद कर दिया है। 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश रहेगा।
पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी समेत कई राज्यों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग ने तीन दिनों तक उत्तर भारत में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में छह डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।
:यूपी के सभी प्राइमरी स्कूलों के लिए गुड न्यूज, 4 महीने के अंदर हो जाएगा ये काम
मौसम को देखते हुए कल ही मेरठ में आठवीं तक के स्कूलों में 30 और 31 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया गया था। 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश रहेगा। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी समेत कई राज्यों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
: योगी सरकार यूपी के हर जिले में खोलेगी ये स्कूल, प्री-प्राइमरी से 12 वीं तक होगी फ्री पढ़ाई
मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार तक न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक गिर सकता है। सुबह के समय कहीं-कहीं बेहद घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है। आज से ठिठुरन और बढ़ेगी आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि पहाड़ों में बर्फबारी के बाद चलने वाली हवाओं का असर 30 दिसंबर से दिखने लगेगा। नए साल पर सर्दी का सितम और बढ़ेगा। नए साल पर तापमान में गिरावट से ठंड और बढ़ने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में 30 दिसंबर से दो जनवरी तक सुबह और रात को घने कोहरे के आसार हैं।
कक्षावार शीतकालीन कार्यपत्रक pdf में करें डाउनलोड