UP IAS Promotion: यूपी में देर रात आई खुशखबरी, 150 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन. सात को मिला 'स्पेशल गिफ्ट'

Imran Khan
By -
0

UP IAS Promotion: यूपी में देर रात आई खुशखबरी, 150 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन. सात को मिला 'स्पेशल गिफ्ट'

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को 154 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति व सेलेक्शन ग्रेड देने के लिए डीपीसी हुई। इसमें चार अधिकारियों के नामों को छोड़कर 150 अधिकारियों को पदोन्नति, सेलेक्शन ग्रेड, कनिष्ठ वेतनमान देने पर सहमति बन गई है।

वर्ष 2000 बैच के आठ आईएएस अफसरों में से सात को प्रमुख सचिव बनाया जाएगा। एक अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच चलने के कारण उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। पदोन्नति एक जनवरी से लागू होगी।


सात अधिकारियों की पदोन्नति देने पर सहमति

डीपीसी की बैठक में वर्ष 2000 बैच के आईएएस अधिकारियों के नामों पर विचार किया गया। इस बैच में सौरभ बाबू, दीपक अग्रवाल, अमित गुप्ता, मनीष चौहान, धनलक्ष्मी के, रंजन कुमार, अनुराग यादव और रणवीर प्रसाद हैं।

इनमें से सात अधिकारियों की पदोन्नति देने पर सहमति बन गई है। वर्ष 2009 बैच के 40 अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव बनाने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इसमें सुभ्रा सक्सेना, सूर्यपाल गंगवार, अदिति सिंह, डॉ. रूपेश कुमार, अनुज कुमार झा व माला श्रीवास्तव शामिल हैं।

इसी बैच के डॉ. नितिन बंसल, मसूम अली सरवर, विजय किरण आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिंदु, एस राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस चौहान, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, बृजेश नारायण सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, रमाकांत पांडेय, अनुराग पटेल, आनंद कुमार सिंह द्वितीय, राम केवल, राजेश कुमार द्वितीय, मार्कंडेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा, डॉ. अनिल कुमार, इंद्र विक्रम सिंह, डॉ. हीरालाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह द्वितीय, अमर नाथ उपाध्याय, डॉ. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेंद्र प्रसाद पांडेय हैं।

इसके अलावा, वर्ष 2012 बैच के 51 अफसरों को लगातार 13 साल की सेवा पर सलेक्शन ग्रेड, वर्ष 2016 बैच के 38 अधिकारियों को लगातार नौ साल की सेवा पर कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान और चार साल की सेवा करने वाले वर्ष 2021 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों को 6600 ग्रेड पे देने पर सहमति बन गई है। एक जनवरी को सभी के पदोन्नति आदेश जारी हो जाएंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)