परीक्षकों व कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के लिए बोर्ड ने मांगा शिक्षकों का ब्योरा UP BOARD NEWS

Imran Khan
By -
0

परीक्षकों व कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के लिए बोर्ड ने मांगा शिक्षकों का ब्योरा

गोरखपुर, निज संवाददाता। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी करने के बाद अब केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, प्रयोगात्मक परीक्षा व मूल्यांकन कार्य के लिए परीक्षकों की नियुक्ति में जुट गया है।

परिषद ने जिला विद्यालय निरीक्षक के जरिए सभी प्रधानाचार्यों को अपने-अपने विद्यालय के शिक्षकों का ब्योरा जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि, पंजीकरण संख्या एवं अध्यापन के विषय के साथ आनलाइन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि यदि अनर्ह या अयोग्य शिक्षक परीक्षक नियुक्ति हुआ तथा गलत विषय में परीक्षक की नियुक्ति हुई तो इसके लिए प्रधानाचार्य सीधे जिम्मेदार होंगे।


यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव विनोद कृष्ण ने बताया कि जिन शिक्षकों ने ब्योरा अपलोड कर दिया है वह इसकी एक बार पुन: पूरी सतर्कता व गहनता से जांच कर लें। इनमें खासकर विषय कोड व विषय के नाम की जरूर पड़ताल कर लें। ताकि किसी भी दशा में परीक्षक की नियुक्ति में कोई चूक न हो।


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!