शिक्षकों की पूरी जानकारी के साथ विषय वार ब्योरा 23 दिसम्बर तक परिषद की वेबसाइट पर स्कूलों के पोर्टल पर ब्योरा अपडेट करना है। परिषद के सचिव ने डीआईओएस को निर्देश जारी किये हैं। डीआईओएस ने सभी माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों से कहा कि वो अपने-अपने स्कूलों के पोर्टल पर अपलोड शिक्षकों के ब्योरे को दोबारा अपडेट कराएं। ताकि स्कूल छोड़ चुके और दिवंगत शिक्षकों के नाम शामिल न करें। यूपी बोर्ड परीक्षायें 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच होनी हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थाक, वाह्य केन्द्र व्यास्थापक और कक्ष निरीक्षक और प्रयोगात्मक परीक्षा व मूल्यांकन में परीक्षकों की ड्यूटी लगायी जानी है। इसी को लेकर परिषद के सचिव ने स्कूलों के पोर्टल पर दर्ज शिक्षकों का ब्योरा नए सिरे से सत्यापित करने निर्देश दिये हैं। इसमें नए एवं पुराने शिक्षकों का नाम, जन्मतिथि, नियुक्ति वर्ष और पढ़ाने वाले विषय भरना होगा। शिक्षकों के पढ़ाए जाने वाले विषय का कोर्ड भी दर्ज करना होगा। स्कूलों से डिबार किये गए शिक्षकों को डिबार श्रेणी में दर्ज करें। जो शिक्षक छोड़ने एवं दिवंगत हो चुके शिक्षकों का ब्योरा पोर्टल से हटा दें। ताकि समय पर बोर्ड की ओर शिक्षकों की ड्यूटिजां लगायी जा सकें।