केंद्र तय होने के बाद ही घोषित होगी TGT-PGT की परीक्षा तिथि, UPESSC ने किया स्पष्ट
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तिथि स्पष्ट कर दी है। यह परीक्षा 16 व 17 फरवरी को होगी। लेकिन, आयोग ने टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि अधिकृत रूप से घोषित नहीं की है।
आयोग परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी करने में लगा है। केंद्र तय होने के बाद अधिकृत रूप से तिथि घोषित की जाएगी।
टीजीटी-पीजीटी के लिए 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। इनमें से बड़ी संख्या ऐसे अभ्यर्थियों की भी है, जिन्होंने दोनों भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन किए हैं।
शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बीते दिनों प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा के लिए केंद्रों की लिस्ट मांगी थी। इस पत्र में टीजीटी की लिखित परीक्षा चार व पांच अप्रैल और पीजीटी की लिखित परीक्षा 11 व 12 अप्रैल को प्रस्तावित की गई है, लेकिन आयोग ने अधिकृत तौर पर टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा तिथि घोषित नहीं की है। ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा तिथि को लेकर असमंजस है।
अभ्यर्थियों की संख्या है काफी अधिक
आयोग के सूत्रों का कहना है कि टीजीटी-पीजीटी के अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में सभी जिलाधिकारियों से परीक्षा केंद्रों की सहमति मिलने के बाद ही परीक्षा तिथि की घोषणा होगी। अगर पूर्व में प्रस्तावित तिथियों पर पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो प्रस्तावित तिथियों में परिवर्तन करना होगा।
वहीं, अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें कम से कम तीन माह का समय चाहिए। अगर परीक्षा अप्रैल में कराए जाने की कोई योजना है तो आयोग को परीक्षा तिथि घोषित कर देनी चाहिए। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान ने आयोग अध्यक्ष से मांग की है कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की तरह टीजीटी-पीजीटी परीक्षा की तिथि भी अधिकृत तौर पर शीघ्र घोषित की जाए, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।