परिषदीय स्कूलों में जरूरत होने पर करेंगे शिक्षकों की भर्ती : संदीप सिंह Teachers Vacancy

Imran Khan
By -
0
परिषदीय स्कूलों में जरूरत होने पर करेंगे शिक्षकों की भर्ती : संदीप सिंह

सपा सदस्यों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बोले बेसिक शिक्षा मंत्री


लखनऊ। विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने मंगलवार को कहा कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात मानकों के मुताबिक है। आवश्यकता पर ही नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। फिलहाल नई नियुक्तियां करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कोई भी स्कूल नहीं बंद करने जा रही है, बल्कि नए अत्याधुनिक स्कूलों का निर्माण कराएगी। वर्ष 2017 से पहले बेसिक स्कूलों की हालत बदतर थी, पर अब काफी सुधार हुआ है।

सपा के अनिल प्रधान और संदीप सिंह के प्राथमिक स्कूलों के लिए शिक्षकों की भर्ती से संबंधित सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि 69 हजार शिक्षकों की भर्ती का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। सरकार जल्द इसका निस्तारण चाहती है। वहीं प्रदेश के 7.85 लाख बच्चों के स्कूल नहीं जाने के सवाल पर जांच कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने सदन को बताया कि साढ़े सात साल में प्रदेश में 1,26,371 शिक्षकों की भर्ती की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)