पितृ विसर्जन की छुट्टी शिक्षक-शिक्षिकाओं दोनों को
बेसिक शिक्षा के स्कूलों में हरितालिका अथा हरियाली तीज, करवा चौथ, संकटा चतुर्थी एवं हलषष्ठी/ललई छठ, जीउतिया व्रत/अहोई अष्टमी का अवकाश शिक्षिकाओं को तथा पितृ-विसर्जन का अवकाश शिक्षक एवं शिक्षिकाओं समान रूप से दिया गया है। बेसिक शिक्षा के स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश एवं 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। वहीं माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित की गई है।
पितृ विसर्जन की छुट्टी शिक्षक-शिक्षिकाओं दोनों को School Holiday Information
By -
December 30, 2024
0